मोबाइल या टेबलेट को PC के लिए मॉनिटर बनाएँ।
क्या आपको भी जरुरत होती है अपने मोबाइल में
multitasking करने की? क्या आपको भी अपने PC के लिए जरूरत है एक और monitor की?
अगर हाँ तो क्या आप जानते है की आप अपने android मोबाइल या टेबलेट की तरह उसे कर
सकते है? अगर नहीं तो कोई बात नहीं आप आगे पड़ते रहिये हम आपको बताएँगे की कैसे आप
ये सब कर सकते है बहुत ही आसानी से।
Spacedesk को PC में install करें
सबसे पहले स्टेप में आपको अपने PC Spacedesk
driver नाम का software install करना होगा आपको निचे इसकी लिंक मिल जाएगी।
इसको download करने से पहले आपको पता होना चाहिए की आपके PC में Windows 32-bit बाला install है या 64-bit बाला install है अगर आपको नहीं पता है तो आप अपने Computer की system properties में जाकर आसानी से पता कर सकते हो।
आप जैसे ही इस वेबसाइट पर जाओगे आपको बहा पर दो option दिखेंगे पहला 32-bit बाला और दूसरा 64-bit बाला आपको बहा पर अपने Windows के हिसाब से सेलेक्ट करना है उसके बाद आपके कंप्यूटर में downloading सुरु हो जाएगी।
बस इसके बाद आपको इस software को install करना होगा जो की बहुत simple है और आप आसानी से कर सकते हो स्क्रीन पर दिए हुए instractions को follow करके।
इसको download करने से पहले आपको पता होना चाहिए की आपके PC में Windows 32-bit बाला install है या 64-bit बाला install है अगर आपको नहीं पता है तो आप अपने Computer की system properties में जाकर आसानी से पता कर सकते हो।
आप जैसे ही इस वेबसाइट पर जाओगे आपको बहा पर दो option दिखेंगे पहला 32-bit बाला और दूसरा 64-bit बाला आपको बहा पर अपने Windows के हिसाब से सेलेक्ट करना है उसके बाद आपके कंप्यूटर में downloading सुरु हो जाएगी।
बस इसके बाद आपको इस software को install करना होगा जो की बहुत simple है और आप आसानी से कर सकते हो स्क्रीन पर दिए हुए instractions को follow करके।
Spacedesk को मोबाइल में install करें
Spacedesk को अपने PC में install करने के बाद
आपको अपने मोबाइल में install करना होगा जो की आप
डायरेक्ट play store पर
‘spacedesk’ लिखकर या निचे दिए हुए लिंक से क्लिक करके install कर सकते हो।
मोबाइल या टेबलेट को अपने PC से connect करें।
सबसे पहले आप यह पक्का कर लें की आपको मोबाइल
या टेबलेट और आपका PC दोनों एक ही wifi या नेटवर्क से कनेक्टेड है।
अगर आपके पास कोई wifi नहीं है तो आप इसके लिए अपने मोबाइल का hotspot चालू कर सकते और उससे अपने PC को connect कर सकते है।
इसके बाद आपको अपने मोबाइल या टेबलेट में Spacedesk app को ओपन करें इसके बाद आपको इसमें निचे दिखाए हुए screenshot की तरह एक option दिखेगा आपको उसपर क्लिक करना है अगर option ना दिखाई दे तो आपको plus बाले निशान पर क्लिक करके अपने कंप्यूटर का लोकल IP address डालना होगा।
अगर आपको अपना लोकल IP address नहीं पता है तो आप यहाँ क्लिक करके जान सकते है। बस इसके बाद आपका मोबाइल या टेबलेट आपका second monitor बन जाएगा और आपको इसे चलाने के लिए internet की भी जरुरत नहीं है।
उम्मीद है आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी और इस बारे में काफी कुछ जानने को मिला होगा अगर यह पोस्ट आपको कुछ काम की लगी है तो इसे शेयर करना ना भूलें हो सकता है आपकी शेयर की गयी जानकारी किसी के काम आ जाए।
अगर आपके पास कोई wifi नहीं है तो आप इसके लिए अपने मोबाइल का hotspot चालू कर सकते और उससे अपने PC को connect कर सकते है।
इसके बाद आपको अपने मोबाइल या टेबलेट में Spacedesk app को ओपन करें इसके बाद आपको इसमें निचे दिखाए हुए screenshot की तरह एक option दिखेगा आपको उसपर क्लिक करना है अगर option ना दिखाई दे तो आपको plus बाले निशान पर क्लिक करके अपने कंप्यूटर का लोकल IP address डालना होगा।
अगर आपको अपना लोकल IP address नहीं पता है तो आप यहाँ क्लिक करके जान सकते है। बस इसके बाद आपका मोबाइल या टेबलेट आपका second monitor बन जाएगा और आपको इसे चलाने के लिए internet की भी जरुरत नहीं है।
Listed Not listed |
उम्मीद है आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी और इस बारे में काफी कुछ जानने को मिला होगा अगर यह पोस्ट आपको कुछ काम की लगी है तो इसे शेयर करना ना भूलें हो सकता है आपकी शेयर की गयी जानकारी किसी के काम आ जाए।
अगर आपके कोई सवाल या शुझाव है तो कमेंट में जरूर बताएँ हमें ख़ुशी होगी उनका जवाब देकर।
कंप्यूटर पड़ें -
कोई टिप्पणी नहीं