मेमोरी कार्ड और pendrive से डिलीट डाटा को recover करें?
![]() |
मेमोरी कार्ड pendrive या हार्डडिस्क से डिलीटेड डाटा को कैसे recover करें? |
हम सभी अपने लगभग
सारा डाटा किसी मेमोरी कार्ड, pendrive या हार्डडिस्क में ही रखते है जिसमे हमारे
फोटोज, वीडियोस, इमेजेस, सोंग्स, डाक्यूमेंट्स और भी बहुत तरह का डाटा होता है। जो
हमारे लिए बहुत कीमती होता है।
लेकिन क्या आपने सोचा है की अगर हमारा ये कीमती डाटा कही डिलीट हो जाए तो क्या होगा ऐसा हम में से कई लोगो के साथ हुआ है या कई बार pendrive या मेमोरी कार्ड currupt होने पर उन्हें फॉर्मेट करना पड़ता है या कभी हार्डडिस्क में windows इनस्टॉल करते समय हार्डडिस्क फॉर्मेट हो जाती है।
और क्या पता आपके साथ भी ना हो जाए इसलिए इससे बचने के लिए में आपके लिए लेकर आया हूँ एक ऐसी ट्रिक जिससे आप अपने डिलीट हुए डाटा को आसानी से recover कर सकते है बस इसके लिए आपको निचे दिए हुए स्टेप्स को फॉलो करना है।
लेकिन क्या आपने सोचा है की अगर हमारा ये कीमती डाटा कही डिलीट हो जाए तो क्या होगा ऐसा हम में से कई लोगो के साथ हुआ है या कई बार pendrive या मेमोरी कार्ड currupt होने पर उन्हें फॉर्मेट करना पड़ता है या कभी हार्डडिस्क में windows इनस्टॉल करते समय हार्डडिस्क फॉर्मेट हो जाती है।
और क्या पता आपके साथ भी ना हो जाए इसलिए इससे बचने के लिए में आपके लिए लेकर आया हूँ एक ऐसी ट्रिक जिससे आप अपने डिलीट हुए डाटा को आसानी से recover कर सकते है बस इसके लिए आपको निचे दिए हुए स्टेप्स को फॉलो करना है।
डिलीटेड डाटा को कैसे recover करें?
चीज़े जिनकी आपको जरूरत पड़ेगी।
#1 स्टोरेज
device जिसका डाटा recover करना है (जैसे pendrive, मेमोरी कार्ड, हार्डडिस्क)
#2 PC/Laptop
सबसे पहले आपको
यह ध्यान में रखना है की आप अपने स्टोरेज device में जिसका डाटा डिलीट हुआ है और
recover करना है उसमे कुछ भी कॉपी या download नहीं करना है नहीं तो जो डाटा
recover करना है वो
overwrite हो जाता है।
overwrite हो जाता है।
पहला टूल।
सबसे पहले आपको अपने PC या Laptop में Recuva सॉफ्टवेर को download
करना पड़ेगा। उसके बाद रेचुवा को अपने PC में इनस्टॉल करना पड़ेगा जो कि एकदम फ्री
सॉफ्टवेर है आपको इसके लिए कुछ नहीं देना पड़ेगा इसको download करने के बाद आपको
इसे इनस्टॉल करना पड़ेगा।
उसके बाद आपको इसे ओपन करना है आप जैसे ही ओपन करेंगे यह आपसे सबसे पहले फाइल टाइप पूछेगा मतलब किस तरह की फाइल आपको recover करनी है
आप पिक्चर यानी फोटोज के लिए pictures option पर क्लिक कर सकते है विडियो के लिए विडियो और सभी तरह की फाइल्स के लिए All files option पर क्लिक कर सकते है
उसके बाद जैसे ही आप next करेंगे इसमें आप in specific location सेलेक्ट करके browse पर क्लिक करें उसके बाद वह डिस्क चुने जिससे आपको डाटा recover करना है इसके बाद next पर क्लिक करें
और फिर enable deep scan पर क्लिक करें और next कर दें इसके बाद आपके डाटा recover होने की प्रोसेस सुरु हो जाएगी यह प्रोसेस आपके डाटा और device के साइज़ के हिसाब से टाइम लेगा इस प्रोसेस के कम्पलीट होने के बाद आपको recover हुई फाइल्स की लिस्ट दिखाई देगी जिसमे से आप चुन सकते है की आपको कोन सी फाइल्स रखनी है।
Download recuva
उसके बाद आपको इसे ओपन करना है आप जैसे ही ओपन करेंगे यह आपसे सबसे पहले फाइल टाइप पूछेगा मतलब किस तरह की फाइल आपको recover करनी है
आप पिक्चर यानी फोटोज के लिए pictures option पर क्लिक कर सकते है विडियो के लिए विडियो और सभी तरह की फाइल्स के लिए All files option पर क्लिक कर सकते है
उसके बाद जैसे ही आप next करेंगे इसमें आप in specific location सेलेक्ट करके browse पर क्लिक करें उसके बाद वह डिस्क चुने जिससे आपको डाटा recover करना है इसके बाद next पर क्लिक करें
और फिर enable deep scan पर क्लिक करें और next कर दें इसके बाद आपके डाटा recover होने की प्रोसेस सुरु हो जाएगी यह प्रोसेस आपके डाटा और device के साइज़ के हिसाब से टाइम लेगा इस प्रोसेस के कम्पलीट होने के बाद आपको recover हुई फाइल्स की लिस्ट दिखाई देगी जिसमे से आप चुन सकते है की आपको कोन सी फाइल्स रखनी है।
Download recuva
![]() |
Recuva data recovery software |
![]() |
recuva data recovery software |
दूसरा टूल।
इस मेथड में आपको
सबसे पहले अपने PC या Laptop में आपको asoftech फोटो विडियो रिकवरी टूल download करना होगा उसके बाद इस सॉफ्टवेर
को इनस्टॉल करना होगा।
इनस्टॉल करने के बाद इसको ओपन करें ओपन करने के बाद इसमें आपको डिस्क सेलेक्ट करनी है जिससे आप डाटा recover करना चाहते हैं।
इसके बाद scan पर क्लिक करें scan पर क्लिक करने के बाद recovery प्रोसेस सुरु हो जाएगी जो आपके डाटा और स्टोरेज device के स्पेस के हिसाब से टाइम लेगी। हालाँकि यह सॉफ्टवेर केवल मीडिया फाइल्स को ही recover करता है इसलिए पहली मेथड ज्यादा अच्छी है।
इनस्टॉल करने के बाद इसको ओपन करें ओपन करने के बाद इसमें आपको डिस्क सेलेक्ट करनी है जिससे आप डाटा recover करना चाहते हैं।
इसके बाद scan पर क्लिक करें scan पर क्लिक करने के बाद recovery प्रोसेस सुरु हो जाएगी जो आपके डाटा और स्टोरेज device के स्पेस के हिसाब से टाइम लेगी। हालाँकि यह सॉफ्टवेर केवल मीडिया फाइल्स को ही recover करता है इसलिए पहली मेथड ज्यादा अच्छी है।
![]() |
asoftech photo video recovery tool |
![]() |
asoftech photo video recovery tool |
तीसरा टूल।
दूसरी मेथड की
तरह ही इस मेथड में भी आप सिर्फ फोटोज वीडियोस और मल्टीमीडिया फाइल्स ही recover
कर पाएंगे लेकिन इस मेथड में एक और लिमिट है की आप सिर्फ pendrive और मेमोरी कार्ड
से ही डाटा recover कर पाएंगे।
अपनी इंटरनल हार्डडिस्क से नहीं हार्ड डिस्क से डाटा recover करने के लिए में सुजेस्ट करूँगा की आप पहले टूल का ही इस्तेमाल करें। इस मेथड में आपको सबसे पहले memory card recovery टूल को download करना होगा और इनस्टॉल करना होगा।
इसके बाद जब आप इसे ओपन करेंगे तो यह आपसे ड्राइव पूछेगा जिससे डाटा recover करना है और उसी के निचे आपसे टाइप भी पूछेगा की आपको क्या recover करना है आप फोटोज वीडियोस इमेजेज और डाक्यूमेंट्स इससे recover कर सकते है।
इसके बाद आपको next पर क्लिक करना होगा इसके बाद recovery प्रोसेस सुरु हो जाएगी recovery प्रोसेस होने के बाद यह आपसे पूछेगा की कोनसे फाइल्स सेव करने है और कोनसे नहीं उसमे से आप अपने हिसाब से सेलेक्ट कर सकते है और अगर आपको सभी सेलेक्ट करना है तो आपको सेलेक्ट आल का option भी मिल जाएगा।
इस सॉफ्टवेयर को आप केवल 30 दिन के ट्रायल पीरियड तक ही फ्री में use कर पाएंगे इससे ज्यादा आपको use करना है तो आपको इसे पैसे देकर अपग्रेड कराना पड़ेगा।
अपनी इंटरनल हार्डडिस्क से नहीं हार्ड डिस्क से डाटा recover करने के लिए में सुजेस्ट करूँगा की आप पहले टूल का ही इस्तेमाल करें। इस मेथड में आपको सबसे पहले memory card recovery टूल को download करना होगा और इनस्टॉल करना होगा।
इसके बाद जब आप इसे ओपन करेंगे तो यह आपसे ड्राइव पूछेगा जिससे डाटा recover करना है और उसी के निचे आपसे टाइप भी पूछेगा की आपको क्या recover करना है आप फोटोज वीडियोस इमेजेज और डाक्यूमेंट्स इससे recover कर सकते है।
इसके बाद आपको next पर क्लिक करना होगा इसके बाद recovery प्रोसेस सुरु हो जाएगी recovery प्रोसेस होने के बाद यह आपसे पूछेगा की कोनसे फाइल्स सेव करने है और कोनसे नहीं उसमे से आप अपने हिसाब से सेलेक्ट कर सकते है और अगर आपको सभी सेलेक्ट करना है तो आपको सेलेक्ट आल का option भी मिल जाएगा।
इस सॉफ्टवेयर को आप केवल 30 दिन के ट्रायल पीरियड तक ही फ्री में use कर पाएंगे इससे ज्यादा आपको use करना है तो आपको इसे पैसे देकर अपग्रेड कराना पड़ेगा।
memory card recovery tool |
ये टूल्स काम कैसे करते है?
आप कोई भी फाइल
अपने स्टोरेज device से डिलीट करते है या उस device को फॉर्मेट करते है उदाहरण के
लिए जैसे आप अपने मेमोरी कार्ड को फॉर्मेट करते है।
तो एक्चुअल में जो आपके मेमोरी कार्ड में जो डाटा था वो डिलीट नहीं होता है बस वो आपके फाइल सिस्टम में इंडेक्स नहीं होता बो डाटा बही रहता है बस बो हमारे फाइल सिस्टम में इंडेक्स नहीं होता यानी बस बो हमें शो नहीं होता और नया डाटा कॉपी करने पर आटोमेटिक overwrite होता जाता है।
यह टूल्स उस डाटा को जो फाइल सिस्टम तो इंडेक्स नहीं होता लेकिन overwrite भी नहीं हुआ है उसको अपने ही कुछ अल्गोरिथम की मदद से हमरे स्टोरेज device में कॉपी कर देते है जिसे हमें recovery कहते है। इन टूल्स की मदद से आप आसानी से रिकवरी कर सकते है।
तो एक्चुअल में जो आपके मेमोरी कार्ड में जो डाटा था वो डिलीट नहीं होता है बस वो आपके फाइल सिस्टम में इंडेक्स नहीं होता बो डाटा बही रहता है बस बो हमारे फाइल सिस्टम में इंडेक्स नहीं होता यानी बस बो हमें शो नहीं होता और नया डाटा कॉपी करने पर आटोमेटिक overwrite होता जाता है।
यह टूल्स उस डाटा को जो फाइल सिस्टम तो इंडेक्स नहीं होता लेकिन overwrite भी नहीं हुआ है उसको अपने ही कुछ अल्गोरिथम की मदद से हमरे स्टोरेज device में कॉपी कर देते है जिसे हमें recovery कहते है। इन टूल्स की मदद से आप आसानी से रिकवरी कर सकते है।
उम्मीद है आप लोगो को ये post पसंद आई होगी अगर
कोई confusion है या कुछ पसंद नहीं आया तो comment में लिखकर बता सकते हो में जरूर
reply करूँगा और जाते जाते इसको share भी
कर दें हो सकता है किसी के काम आ जाए।
अगर आप कंप्यूटर के बारे में कुछ बेसिक जानकारी चाहते है तो निचे दिए फाये links पर क्लिक करके एक बार जरूर पड़ें -
- कंप्यूटर क्या है? कंप्यूटर की definition और types
- सॉफ्टवेयर क्या है? परिभाषा और प्रकार
- हार्डवेयर क्या है? What is computer hardware
- Operating System (OS) क्या है (हिंदी में)?
कोई टिप्पणी नहीं